ठाणे: Road Accident in Thane महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मालशेज घाट पर दूध ले जा रहे एक टैंकर के टेम्पो से टकराकर नदी में गिर गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को देर रात करीब दो बजे कल्याण-नगर मार्ग पर बोरान्डे गांव के समीप दुर्घटना हुई।
Road Accident in Thane तोकावडी पुलिस थाने के निरीक्षक दिनकर चाकोर ने बताया कि दूध टैंकर और सब्जी से लदा हुआ टेम्पो आलेफाटा से कल्याण की ओर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि टैंकर ने टैम्पो को टक्कर मारी और फिर नदी में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि हादसे में टैंकर में यात्रा कर रहे एक दंपति, उसके चालक और टेम्पो के चालक की मौत हो गई, जबकि दंपति का चार साल का बेटा बच गया।
उन्होंने बताया कि अक्षय दिघे (30), उनकी पत्नी तेजस (26) और टैंकर चालक दत्तात्रय वामन (42) की मौके पर ही मौत हो गई। टैम्पो चालक शकील शेख ने भी कुछ वक्त बाद दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंडसंहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत टैंकर चालक के खिलाफ जरुरी प्रावधानों में मामला दर्ज कर लिया है।
ओटीटी मंच ने ‘झूठे’ दावों के लिए अभिनेता आयुष शाह…
10 hours agoबिजली खरीद मामला: अदाणी के साथ सीधे तौर पर हमारा…
11 hours agoअजित पवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए…
11 hours agoमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 66 प्रतिशत मतदान हुआ
12 hours ago