मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में बीती रात एक कार और कंटेनर ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना रात करीब एक बजे अंबेजोगाई-लातूर रोड पर हुई।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग लातूर जिले के जगलपुर से छत्रपति संभाजीनगर जा रहे थे।
अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के बीच कार ने कंटेनर ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गयी।
उन्होंने कहा कि कार में सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। बरदापुर थाने की एक टीम शवों को अंबेजोगाई में एक सरकारी अस्पताल ले गई है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना की वजह भारी बारिश के बाद कम दृश्यता हो सकती है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नौसेना के जहाज के चालक के नियंत्रण खोने से नौका…
3 hours agoठाणे में मराठी परिवार पर हमला करने के आरोप में…
4 hours ago