ठाणे, 14 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे में बांग्लादेश के चार नागरिकों को कथित तौर पर बिना उचित दस्तावेज के देश में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उनकी मदद करने के आरोप में एक व्यक्ति को भी पकड़ा है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मानपाडा थाने के अधिकारी ने बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान लकी नजर-उल शेख (35), मोहम्मद शबीर हुसैन (30), रुकसाना तौसिफ शेख (45) और तौसिफ फिराज शेख (50) के रूप में की है। जबकि, इन बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करने वाले व्यक्ति की पहचान कोनगांव निवासी आमिर हारून पटेल (30) के रूप में हुई।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने शुक्रवार को कल्याण के पिसवली में एक फ्लैट पर छापेमारी के बाद बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। वे 2020 से बिना उचित दस्तावेज के रह रहे थे।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘पटेल ने उनमें से एक को सिम कार्ड और किराए पर एक घर भी दिलाया, जबकि उसे पता था कि समूह बांग्लादेश से है। उन पर विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’
भाषा आशीष खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर रक्षा नौसेना मोदी आठ
29 mins agoखबर रक्षा नौसेना मोदी सात
32 mins agoखबर रक्षा नौसेना मोदी छह
38 mins agoखबर रक्षा नौसेना मोदी पांच
38 mins ago