अमरावती, 28 दिसंबर (भाषा) पूर्व इंडियन क्रिकेटर अंबाती रायडू बृहस्पतिवार को आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी में शामिल हो गये।
उन्हें मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी तथा राजमपेटा सीट से सांसद मिथुन रेड्डी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया।
वाईएसआरपीसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की उपस्थिति में अंबाती तिरूपति रायडू मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में वाईएसआरसीपी में शामिल हुए।’’
रेड्डी ने रायडू का पार्टी में स्वागत किया। रायडू राज्य के कई क्रिकेट निकायों में खेलने के अलावा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके हैं तथा वह इंडियन प्रीमियर लीग भी खेल चुके हैं।
भाषा राजकुमार अविनाश
अविनाश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)