Former Chief Minister Uddhav Thackeray's statement

केंद्र के ‘पालतू जानवर’ की तरह काम कर रही जांच एजेंसियां, इस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कह दी बड़ी बात

Former Chief Minister Uddhav Thackeray's statement: Former Chief Minister Uddhav Thackeray's statement - Investigating agencies acting like 'pets' of the Center

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: November 10, 2022 6:00 pm IST

मुंबई। Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ‘‘केंद्र के पालतू जानवर’’ की तरह काम कर रही हैं और धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को ज़मानत देने का अदालत का फैसला देश के लिए एक मार्गदर्शक जैसा था। मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने आवास ‘मातोश्री’ में पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिवसेना के एक धड़े के प्रमुख ठाकरे ने कहा कि राउत को फिर से झूठे मामले में फंसाया जा सकता है।

Government Jobs 2022: भारत सरकार से लेकर राज्य सरकार में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: राज्यसभा सदस्य राउत ने उद्धव से उनके आवास पर मुलाकात करने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास था कि ठाकरे और पार्टी उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे और वह संगठन के लिए ‘‘10 बार और जेल जाने को तैयार हैं।’’ शिवसेना सांसद यहां की एक विशेष अदालत द्वारा ज़मानत मिलने के बाद बुधवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा हो गये। अदालत ने राउत की गिरफ्तारी को ‘‘अवैध’’ और ‘‘निशाना बनाने’’ की कार्रवाई करार दिया था।

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘अदालत के आदेश से अब यह बिल्कुल स्पष्ट है कि केंद्रीय एजेंसियां ​​केंद्र के पालतू जानवरों की तरह काम कर रही हैं और पूरी दुनिया इसे देख रही है।’’ राउत से शिवसेना के नाम और चुनाव चिह्न पर रोक लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले के बारे में पूछने पर राउत ने कहा, ‘‘संविधान पर प्रतिबंध(फ्रीज) लगाने का प्रयास किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे जैसे लोगों को अवैध रूप से गिरफ्तार किया जाता है और यह संविधान पर प्रतिबंध (फ्रीज) करने जैसा है।’’

‘मुझे छूने को बेचैन हो जाते थे दूल्हे..’ वेडिंग प्लानर से एडल्ट मॉडल बनी इस महिला की कहानी कर देगी हैरान

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके कई दलों में विभाजन किया गया और अवैध रूप से गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने कहा कि राउत का मामला उन लोगों के लिए एक उदाहरण है जो पार्टी से ‘‘भाग गए’’, बिना डरे लड़ाई कैसे लड़ी जाए। ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है, तो डरने की कोई बात नहीं है। यह उनके लिए भी एक सबक है जो पार्टी छोड़कर भाग गए हैं। न्यायपालिका द्वारा निष्पक्ष रूप फैसला देना एक अच्छा संकेत है और कल का आदेश एक मार्गदर्शक है।’’ उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का ‘‘दुरुपयोग’’ किया जा रहा है और आम आदमी पार्टी (आप), तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जैसे राजनीतिक संगठनों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: उन्होंने कहा, ‘‘बेलगाम शासकों’’ को इस बात का अंदाज़ा नहीं है कि अगर ये सभी ताकतें एक साथ आ जाएं तो क्या होगा। उन्होंने कहा, ‘‘सभी दिन एक जैसे नहीं होते और स्थितियां बदल जाती हैं।’’ राउत ने कहा था कि उनकी गिरफ्तारी ‘‘सत्ता के दुरुपयोग’’ और ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ का उदाहरण है। सांसद ने कहा कि वह जेल के दिनों से ही अस्वस्थ हैं। राउत ने कहा कि वह आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे। सांसद ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन उन्होंने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि वह शाह को इस बात से अवगत कराएंगे कि ‘‘उनके ऊपर क्या गुज़री’’ है।

एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाल मचाने जा रही ‘जिद्दी दिल माने ना’ की ये फेम, इन तस्वीरों से बटोर रही सुर्खियां

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: राउत ने कहा कि राज्य को उपमुख्यमंत्री देवंद्र फडणवीस द्वारा चलाया जा रहा है और नई (एकनाथ शिंदे-फडणवीस) सरकार ने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में एक नई सरकार है और इसने कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। मैं इसका स्वागत करता हूं। हम विरोध नहीं करेंगे। देश के लिए जो भी अच्छा है उसका स्वागत किया जाना चाहिए।’’ राउत ने कहा कि वह फडणवीस के साथ जेल प्रबंधन के मुद्दे को उठाना चाहते हैं क्योंकि वह राज्य के गृह मंत्री हैं। सांसद ने यह भी कहा कि वह अपनी गिरफ्तारी के लिए न तो किसी केंद्रीय एजेंसी और न ही केंद्र सरकार को दोषी ठहराएंगे।

Former Chief Minister Uddhav Thackeray’s statement: उन्होंने कहा, “मैं न तो ईडी पर टिप्पणी करूंगा और न ही उन लोगों पर जो इस साजिश में शामिल थे। अगर उन्हें इसमें खुशी मिली होगी, तो मैं उनकी खुशी में उनका साथ देता हूं। लेकिन मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।’’ राउत ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की “भारत जोड़ो यात्रा’’ का स्वागत करते हैं और अगर उनका स्वास्थ्य ठीक होता, तो वह भी पैदल मार्च में शामिल होते।

और भी है बड़ी खबरें…