पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने अमित शाह से मुलाकात की |

पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने अमित शाह से मुलाकात की

पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने अमित शाह से मुलाकात की

:   Modified Date:  June 21, 2024 / 08:49 PM IST, Published Date : June 21, 2024/8:49 pm IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) पूर्व भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

उनके साथ नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री एवं उनकी बहू रक्षा खडसे भी थीं।

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे वर्तमान में शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा (एसपी) में हैं।

उन्होंने शाह के साथ अपनी मुलाकात के मुद्दे पर पीटीआई-भाषा से कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी और पांच मिनट की बैठक के दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई।

एकनाथ खडसे कहा, ‘रक्षा खडसे को केंद्रीय खेल राज्य मंत्री बनाया गया है। इसलिए हम इसके लिए अमित शाह को धन्यवाद देने गए थे।’

भाजपा नेता रक्षा ने हाल में हुए चुनाव में रावेर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीत हासिल की।

पिछले कुछ महीनों से भाजपा में उनकी प्रतीक्षित वापसी के बारे में पूछे जाने पर एकनाथ खडसे ने कहा, ”इंतजार करते हैं।”

वर्ष 2020 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने और राज्य विधान परिषद का सदस्य बनने से पहले वह चार दशकों से अधिक समय तक भाजपा से जुड़े रहे।

इस साल की शुरुआत में खडसे ने घोषणा की थी कि वह भाजपा में वापस जा रहे हैं, लेकिन अभी तक औपचारिक रूप से पार्टी में उनकी वापसी नहीं हुई है।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)