मुंबई, 10 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) के एक पूर्व वैज्ञानिक का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है जो अपने बांद्रा स्थित आवास से लापता हो गए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विनायक कोलवणकर (76) के बारे में कोई भी सूचना देने पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। निर्मल नगर थाने के निरीक्षक रमेश खिलारे ने बताया कि डिमेंशिया से पीड़ित कोलवणकर पांच सितंबर को न्यू एमआईजी कॉलोनी स्थित अपने घर से लापता हो गए थे।
कोलवणकर की पत्नी वैशाली द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह फूल खरीदने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। सीसीटीवी फुटेज में कोलवणकर को बांद्रा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते और सांताक्रूज में उतरते, इलाके में घूमते और फिर दूसरी ट्रेन से वापस बांद्रा जाते हुए देखा गया। उन्हें आखिरी बार बांद्रा पश्चिम की तरफ से स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा गया था।
निरीक्षक खिलारे ने कहा, ‘‘हमने उनका पता लगाने के लिए 10 सदस्यों की टीम बनाई है और सूचना देने वाले को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। हम अस्पताल, रेलवे स्टेशन और अन्य सभी संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रहे हैं।’’
भाषा आशीष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
14 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
14 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
14 hours ago