ठाणे, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात लोगों ने पांच वर्षीय एक लड़के को उसके घर के पास से अगवा कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अज्ञात लोगों ने सोमवार शाम करीब पांच बजे भिवंडी शहर में लड़के के घर के पास से उसका अपहरण कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बच्चे की बहुत तलाश की और उसका पता नहीं लगने पर बाद में पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा
यासिर प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)