पुणे, 13 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पांच लोगों ने सतर्कता अधिकारी बनकर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए एक व्यापारी से कथित तौर पर 25 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए फिलहाल चुनाव आचार संहिता लागू है। चुनाव संबंधी अनियमितताओं को रोकने के लिए पूरे राज्य में स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी), चुनाव आयोग के उड़न दस्ते और पुलिस दल तैनात किये गए हैं।
कोल्हापुर के गांधीनगर पुलिस थाने के निरीक्षक दीपक जाधव ने बताया, ‘पीड़ित जो एक झूला व्यापारी है, मंगलवार की सुबह जैसे ही कोल्हापुर के निकट राजमार्ग पर एक निजी बस से उतरा तो एक व्यक्ति उसके पास आया और खुद को सतर्कता अधिकारी बताया। उसने व्यापारी से पूछा कि क्या उसके पास कोई नकदी है। जब पीड़ित ने उसे बताया कि उसके पास नकदी है, तो उसने कहा कि चुनाव आचार संहिता के तहत ऐसा करना प्रतिबंधित है।’
उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी व्यक्ति ने व्यापारी को पूछताछ के लिए अपनी कार में बैठने को कहा। कार में पहले से ही चार अन्य व्यक्ति बैठे थे। वे कोल्हापुर की ओर चले गए और कहा कि उन्हें यह जांच करनी है कि तुम्हारे पास कितनी नकदी है।
आरोपियों के कहने पर व्यापारी से अपना बैग और मोबाइल फोन उन्हें सौंप दिया। आरोपियों में से एक ने संभावित समझौते का संकेत दिया। हालांकि, व्यापारी ने पुलिस थाने जाने का दबाव बनाया क्योंकि वह नकदी के वैध होने को लेकर दृढ़ था। पुलिस के अनुसार व्यापारी के कहने के बाद भी जब कार थाने की दिशा में नहीं मुड़ी तो उसे अहसास हुआ कि वे सभी ठग हैं।
उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित व्यवसायी ने आरोपियों से नकदी ले लेने और उसे छोड़ देने का अनुरोध किया। आखिरकार उन्होंने उसे सरनोबटवाड़ी में छोड़ दिया और 25.50 लाख रुपये नकद तथा उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर गांधीनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीड में सरपंच की हत्या के लिए वाल्मीक कराड पर…
5 hours agoमहामुंबई विपणन समिति का गठन किया जाएगा: मंत्री
8 hours ago