पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, मामला दर्ज |

पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, मामला दर्ज

पुणे में पानी की टंकी गिरने से पांच श्रमिकों की मौत, मामला दर्ज

:   Modified Date:  October 25, 2024 / 12:29 AM IST, Published Date : October 25, 2024/12:29 am IST

पुणे (महाराष्ट्र), 24 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार सुबह श्रमिकों के एक शिविर में पानी की अस्थायी टंकी गिरने से पांच मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना पिंपरी चिंचवाड़ शहर के भोसरी इलाके में सुबह सवा छह बजे हुई जब कुछ मजदूर पानी की टंकी के नीचे नहा रहे थे।

पिंपरी चिंचवड के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वसंत परदेसी ने कहा, ‘‘प्रतीत होता है कि पानी के दबाव के कारण टंकी फट गई, जिससे वह ढह गई और टंकी के नीचे मौजूद मजदूर मलबे में फंस गए।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच अन्य घायल हो गए जिनका उपचार किया जा रहा है।’’

भोसरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने कुमार लोमटे नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पानी की टंकी का निर्माण घटिया गुणवत्ता का था। आरोपी ने इसे बनाते समय घटिया काम किया था।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)