मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में डिंडोरी के निकट शुक्रवार दोपहर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर करीब दो बजे डिंडोरी-नासिक रोड पर चिंचबारी में हुई जब एसयूवी तीर्थनगरी वानी से नासिक की ओर आ रही थी।
उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टकराने के बाद सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
अधिकारी ने बताया कि एसयूवी चालक दूसरे वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रहा था।
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल चला रहे अनिल बोडके और उनके बेटे राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, दोनों जिले के निफाड के रहने वाले थे।
अधिकारी ने कहा कि एसयूवी में सवार यात्रियों मुकेश कुमार यादव (25), अमन रामकेश यादव (18) और कुसुमदेवी रामकेश यादव (45) की दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि घायलों को नासिक शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और जांच जारी है।
भाषा
जोहेब पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सभी सांसद शरद पवार के साथ: अनिल देशमुख
10 hours agoआयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की…
10 hours ago