मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) मुंबई के पश्चिमी उपनगर स्थित फर्नीचर बाजार में शनिवार सुबह लगी आग पर करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गोरेगांव (पूर्वी) के खड़कपाड़ा फर्नीचर बाजार में पूर्वाह्न करीब 11 बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग से लकड़ी के फर्नीचर, गद्दे, फिल्म निर्माण के सामान, बाजार के भूतल और पहली मंजिल के एक हिस्से में फैला प्लास्टिक और थर्मोकोल का सामान नष्ट हो गया।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के अभियान में 12 दमकल गाड़ियां, पानी के टैंकर और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया गया तथा रात करीब नौ बजे आग बुझा दी गई।
उन्होंने कहा कि आग लगने का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)