मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) मुंबई के गोरेगांव इलाके में शनिवार सुबह एक फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि आग पूर्वाह्न करीब 11.20 बजे लगी और खड़कपाड़ा बाजार में फर्नीचर की पांच दुकानों तक फैल गई।
उन्होंने कहा कि आग को तीसरे स्तर यानी बड़ी आग की श्रेणी में रखा गया है।
अधिकारी ने आगे बताया कि घटनास्थल पर 10 पानी के टैंकर, जंबो टैंकर और अन्य उपकरण मौजूद हैं तथा आग बुझाने का काम जारी है।
उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)