Fire breaks out in Mumbai industrial area, no casualties reported

सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर

मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और चार वाटर टैंकर मौजूद है।  अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 16, 2021/1:28 am IST

मुंबई। उपनगरीय कांजुरमार्ग में एक औद्योगिक इलाके में स्थित सैमसंग मोबाइल सर्विस सेंटर में सोमवार रात आग लग गई। हालांकि इसमें तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां और चार वाटर टैंकर मौजूद है।  अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी में 15 क्विंटल का लिमिट खत्म करने की मांग को लेकर आंदोलन तैयारी में BJP, किसान मोर्चा की बैठक 17 नवम्बर को

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मुंबई में कांजुरमार्ग पुलिस थाने के पास स्थित हैवी इंडस्ट्रियल एस्टेट के परिसर में रात साढ़े नौ बजे आग लगी ।

यह भी पढ़ें :  कवर्धा में जिस जगह पर झंडे को लेकर हुआ था विवाद, अब वहीं पर लहराएगा 119 फीट ऊंचा भगवा ध्वज, प्रशासन कर रही तैयारी

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आठ दमकल वाहन और चार पानी टैंकर को कर्मियों के साथ घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं और अब तक किसी के हताहत होने की खबर नही है।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों की छतों पर खुलेंगे रेस्टारेंट और गेम जोन, इस स्टेशन से होगी शुरुआत, रेलवे की आय में होगी वृद्धि