मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं |

मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मुंबई में कबाड़ गोदाम में आग लगी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

Edited By :  
Modified Date: April 18, 2023 / 09:22 AM IST
,
Published Date: April 18, 2023 9:22 am IST

मुंबई, 18 अप्रैल (भाषा) मुंबई के पूर्वी हिस्से में मंडला के एक लकड़ी के कबाड़ के गोदाम में आग लग गई और उसे बुझाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि मंडला इलाके में घाटकोपर-मानखरुद लिंक रोड पर एक मंदिर के पास स्थित कबाड़ निगम के गोदाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे आग लग गई।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम 12 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है जो लकड़ी के कबाड़ के गोदाम तक ही सीमित है।

आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

भाषा

नोमान राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)