अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में विवादित बयान देने के लिए बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य अनिल बोंडे के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बोंडे ने आरक्षण के बारे में गांधी की टिप्पणियों को “खतरनाक” बताते हुए उनकी जीभ दागने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया।
बोंडे का कहना है कि आरक्षण के संबंध में राहुल गांधी के बयान से बहुजन और बहुसंख्यक समुदायों की भावनाएं आहत हुई हैं।
शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय के बाहर अमरावती के सांसद बलवंत वानखेड़े, विधायक यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री सुनील देशमुख समेत कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के धरने के बाद बोंडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
अमरावती के राजापेठ थाने में सांसद अनिल बोंडे के खिलाफ धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), धारा 351 (2) (जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति को आपराधिक बल के प्रयोग के लिए विवश करना) और 356 (मानहानि के लिए सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बोंडे ने मंगलवार को शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, “जीभ काटने जैसी भाषा उचित नहीं है, लेकिन राहुल जी ने आरक्षण के खिलाफ जो कहा, वह खतरनाक है।”
बोंडे ने कहा, “इसलिए अगर कोई विदेश में कुछ भी बेतुका बोलता है, तो उसकी जीभ काटने के बजाय दाग दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों की जीभ दागना जरूरी है – चाहे वो राहुल गांधी हों, ज्ञानेश महाराव हों या श्याम मानव या फिर बहुजनों और बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले लोग हों।”
महाराव नामक लेखक पर हाल ही में हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है, जबकि मानव अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संवाद बंद होने पर कोई भी गठबंधन सफल नहीं हो…
1 hour agoठाणे में ट्रक ने दो ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी,…
3 hours agoअमेरिका में रह रहे ठाणे के व्यक्ति से करीब एक…
4 hours ago