‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां करने को लेकर बजरंग दल के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज |

‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां करने को लेकर बजरंग दल के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां करने को लेकर बजरंग दल के एक नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2024 / 03:26 PM IST
Published Date: December 3, 2024 3:26 pm IST

नागपुर (महाराष्ट्र) तीन दिसंबर (भाषा) मुस्लिम समुदाय के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को यहां बजरंग दल के एक नेता के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि गिट्टीखदान थाने में बजरंग दल के नागपुर शहर संयोजक कमल हरयानी के विरूद्ध ‘धार्मिक भावनाएं आहत’ करने का मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तारी नहीं की गयी है।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ ‘युवा सनातन शंखनाद’ के बैनर तले रविवार को यहां अवस्थी चौक से ज्वाला मंदिर तक मार्च निकाला गया था।

हरयानी ने इस मार्च के दौरान एक स्थानीय यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए कुछ टिप्पणियां की थीं। बातचीत का यह वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद स्थानीय मुस्लिम नेताओं ने सोमवार को पुलिस उपायुक्त राहुल माडने से भेंट की और उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers