कर्मचारियों के पीएफ गबन में मारुति नवले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज |

कर्मचारियों के पीएफ गबन में मारुति नवले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कर्मचारियों के पीएफ गबन में मारुति नवले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2023 / 03:33 PM IST, Published Date : November 29, 2023/3:33 pm IST

पुणे, 29 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे स्थित सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट्स के संस्थापक मारुति नवले के खिलाफ कर्मचारियों की भविष्य निधि (पीएफ) के लगभग 71 लाख रुपये का गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कोंढवा क्षेत्र में सिंहगढ़ इंस्टीट्यूट्स द्वारा संचालित एक स्कूल के 130 से ज्यादा कर्मचारियों के वेतन से भविष्य निधि के मद में अक्टूबर, 2019 से जून, 2022 के बीच 74,68,636 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन इन कर्मचारियों के पीएफ खाते में सिर्फ 3,75,774 रुपये ही जमा कराए गए थे।

पुलिक की प्राथमिकी के अनुसार, वेतन से काटे गए बाकी 70,92,862 रुपये कर्मचारियों के पीएफ खातों में नहीं जमा कराए गए। आरोप है कि इस राशि का स्कूल प्रबंधन ने व्यक्तिगत उपयोग किया था।

कोंढवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, “भविष्य निधि कार्यालय के एक अधिकारी ने मारुति नवले के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। हमने आपराधिक धोखाधड़ी के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 और 409 और भविष्य निधि अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है।”

भाषा अनुराग प्रेम वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)