शाइना एनसी पर ‘आयातित माल’ तंज को लेकर शिवसेना(यूबीटी) सांसद सावंत के खिलाफ प्राथमिकी |

शाइना एनसी पर ‘आयातित माल’ तंज को लेकर शिवसेना(यूबीटी) सांसद सावंत के खिलाफ प्राथमिकी

शाइना एनसी पर ‘आयातित माल’ तंज को लेकर शिवसेना(यूबीटी) सांसद सावंत के खिलाफ प्राथमिकी

:   Modified Date:  November 1, 2024 / 08:19 PM IST, Published Date : November 1, 2024/8:19 pm IST

मुंबई, एक नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में मुम्बादेवी विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने उन्हें कथित तौर पर ‘‘आयातित माल’’ कहे जाने और इस तरह उनका ‘‘अपमान’’ करने को लेकर शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई।

एक अधिकारी ने बताया कि शाइना की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में सावंत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सावंत मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

शाइना ने कहा कि सावंत की टिप्पणी उद्धव ठाकरे नीत पार्टी की मानसिकता को दर्शाती है, जबकि शिवसेना(यूबीटी) सांसद ने कहा कि उनके शब्दों की उन्होंने (शाइना ने) गलत व्याख्या की है।

शाइना पहले भारतीय जनता पार्टी के साथ थीं। वह हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना में शामिल हुई थीं। वह मुंबई की मुम्बादेवी सीट से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ रही हैं। उन्हें कांग्रेस के अमीन पटेल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

शाइना ने संवाददाताओं से बात करते हुए सावंत की उक्त टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप दिखाई।

उन्होंने कहा, ‘‘एक पेशेवर और राजनीतिक कार्यकर्ता को ‘माल’ कहना शिवसेना (यूबीटी) की मानसिकता को दर्शाता है। उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले चुप क्यों हैं?’’

उन्होंने कहा कि मुम्बादेवी के मतदाता महा विकास आघाडी (एमवीए) को सबक सिखाएंगे।

एमवीए में शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा कांग्रेस और शिवसेना(यूबीटी) शामिल हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि शाइना ने नागपाडा पुलिस थाने में सावंत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि शाइना की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 (शब्दों, हाव-भाव, ध्वनि के माध्यम से किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की मंशा रखना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शाइना के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सावंत ने कहा कि उन्होंने (शाइना ने) ‘माल’ शब्द की गलत व्याख्या की है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हिंदी का शब्द है। मैं अपने उम्मीदवार को भी असली माल कहता हूं। शाइना हमारी एक पुरानी दोस्त हैं, दुश्मन नहीं।’’

सावंत ने कहा, ‘‘दो दिन पहले दिये उनके बयान की एक वीडियो क्लिप के बारे में विमर्श फैलाने के मकसद को समझता हूं। मेरे 50 वर्षों के राजनीतिक करियर में मैंने कभी किसी का अपमान नहीं किया।’’

इस बीच, राज्य विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने महिलाओं के खिलाफ ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने को लेकर सावंत के खिलाफ निर्वाचन आयोग से कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि वह निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दायर करेंगी।

भाषा

सुभाष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)