IAS officer Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा के बाद अब मुश्किल में उनके माता पिता! मनोरमा खेडकर के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज | IAS officer Pooja Khedkar

IAS officer Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा के बाद अब मुश्किल में उनके माता पिता! मनोरमा खेडकर के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज

IAS officer Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा के बाद अब मुश्किल में उनके माता पिता! मनोरमा खेडकर के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2024 / 11:31 AM IST
,
Published Date: July 13, 2024 10:49 am IST

पुणे: IAS officer Pooja Khedkar महाराष्ट्र की विवादित ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब पुणे ग्रामीण पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर के साथ पांच और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन पर किसान को धमकाने का आरोप है। मामले में आईएएस पूजा खेडकर की मां का किसानों की जमीन हड़पने के लिए हाथ में पिस्टल लेकर धमकी देने वाला वीडियो वायरल हुआ था।

Read More: Shri Ramlala Darshan: आज अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ अयोध्या जाएंगे सीएम साय, करेंगे ‘भांचा राम’ के दर्शन 

आर्म्स एक्ट के तहत लगाए गए आरोप

IAS officer Pooja Khedkar एफआईआर कल देर रात पौड पुलिस स्टेशन में एक स्थानीय किसान की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई। किसान ने आरोप लगाया है कि उसे मनोरम खेडकर ने धमकाया था। एफआईआर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत दर्ज की गई है। आर्म्स एक्ट के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। पौड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज यादव ने इसकी जानकारी दी है।

Read More: Amarwara By Election Result: अमरवाड़ा में खिलेगा कमल या कांग्रेस मारेगी बाजी? आज होगा फैसला, कुछ ही देर में शुरू होगी वोटों की गिनती 

मनोरमा का पिस्तौल लहराते वीडियो वायरल

पूजा खेडकर की मां का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह हाथ में गन लेकर किसानों के सामने बंदूक लहरा रही हैं। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि वीडियो कब का है। पूजा खेडकर को हाल ही में पुणे से वाशिम ट्रांसफर किया गया है। इसके अलावा राजनीतिक गलियारों में भी ट्रेनी अधिकारी के मामले की सख्त जांच की मांग उठने लगी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers