Film actress Manwa Naik abusing in cab: मुंबई, 16 अक्टूबर । फिल्म अभिनेत्री और निर्देशक मनवा नाइक ने आरोप लगाया है कि ऐप आधारित कैब सेवा प्रदान करने वाली ‘उबर’ कंपनी के एक चालक ने उनके साथ उस समय बदसलूकी की और धमकी दी जब वह टैक्सी से घर जा रही थीं। मराठी और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने शनिवार शाम हुई इस घटना के बारे में अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट लिखा है।
मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल ने पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा कि शहर की पुलिस ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है और आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
read more: चमड़ा, दूरसंचार समेत नए क्षेत्रों में 35,000 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना लाने पर विचार
Film actress Manwa Naik abusing in cab: पोस्ट में नाइक ने कहा कि वह शनिवार रात करीब सवा आठ बजे घर जाने के लिए बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से कैब में सवार हुईं, लेकिन चालक लगातार फोन पर बात कर रहा था जिस पर उन्होंने ऐतराज़ जताया।
अभिनेत्री के मुताबिक, कैब चालक ने बीकेसी में लाल बत्ती को लांघ दिया जिस पर एक यातायात पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रोका और उसका फोटो ले लिया। उन्होंने कहा कि चालक यातायात पुलिसकर्मी से बहस करने लगा तो उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि वह गाड़ी को जाने दें क्योंकि उन्होंने (पुलिसकर्मी) उसकी तस्वीर ले ली है।
read more: प्रेमी बना वहसी! प्रेमिका को दी तालिबानी सजा, फिर रातभर मिटाया हवस, आपबीती सुन कांप जाएगी रूह
नाइक ने दावा किया कि इस पर कैब चालक गुस्सा हो गया और चिल्लाकर कहने लगा कि क्या वह उसकी तरफ से जुर्माने के 500 रुपये देंगी और ऐसा न करने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
Film actress Manwa Naik abusing in cab: पोस्ट के अनुसार, उन्होंने चालक से गाड़ी को थाने ले जाने को कहा, लेकिन उसने बीकेसी में एक सुनसान स्थान पर गाड़ी रोक दी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ‘उबर सेफ्टी हेल्पलाइन’ पर शिकायत की और जब कंपनी के अधिकारी से बातचीत हो ही रही थी तो चालक गाड़ी को तेज़ गति से चलाने लगा।
नाइक ने कहा कि उन्होंने चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया और किसी को फोन करने लगा। उनके मुताबिक, इसके बाद वह गाड़ी से ही मदद के लिए चिल्लाने लगीं तो एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों तथा एक ऑटो रिक्शा चालक ने कैब को रुकवाया और उन्हें बचाया। इस मामले पर ‘उबर’ की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।
महाराष्ट्र : पटरी पर रखे गये लोहे के एक फुट…
3 hours ago