लातूर, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में भूमि विवाद को लेकर 50 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की उनके ही रिश्तेदारों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस निरीक्षक प्रवीण राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम निलंगा तहसील के ऊस्तुरी गांव में हुए हमले के एक घंटे के भीतर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि सुरेश अन्नप्पा बिराजदार का अपने भाइयों के साथ पैतृक जमीन को लेकर विवाद था।
अधिकारी ने बताया कि सुरेश और उसके बेटे गणेश एवं साहिल अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उसके तीन भाइयों ने कथित तौर पर उन पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल (22) की
कासार सिरसी ग्रामीण अस्पताल में मौत हो गई और दूसरे बेटे गणेश का निलंगा के एक अस्पताल में इलाज हो रहा है।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी बसवराज बिराजदार, सुनील बिराजदार और लखन बिराजदार पर धारा 103 (हत्या), 109 (हत्या का प्रयास) और भारतीय न्याय संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों को अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
भाषा योगेश धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के सिलसिले में बढ़ई…
3 hours ago