ठाणे में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अधिकारी पर हमला करने के लिए पिता-पुत्र पर मामला दर्ज |

ठाणे में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अधिकारी पर हमला करने के लिए पिता-पुत्र पर मामला दर्ज

ठाणे में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान अधिकारी पर हमला करने के लिए पिता-पुत्र पर मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 06:43 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 6:43 pm IST

ठाणे, तीन जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान ठाणे नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी पर कथित रूप से हमला करने के लिए पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शिल-दैघर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संदीपन शिंदे ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर दोनों ने दिवा वार्ड के सहायक नगर आयुक्त बालचंद्र घुगे पर उस समय हमला किया, जब वह एक भूखंड से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम कर्मियों की एक टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

शिंदे ने बताया कि व्यक्ति और उसके बेटे ने घुगे से बहस की और फिर उनकी पिटाई की हालांकि बाद में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया।

घटना से जुड़े एक वीडियो में सुरक्षाकर्मियों को घुगे को बचाने के लिए वाहन के अंदर धकेलते हुए देखा जा सकता है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता के तहत सरकारी कर्मचारी पर हमला, जानबूझकर चोट पहुंचाना, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers