नासिक: Father married his would Bahu शादी भारतीय समाज का एक अहम हिस्सा है, और यह सिर्फ दो लोगों के बीच का नहीं बल्कि दो परिवारों का मिलन होता है। खासकर जब बात पिता की होती है, तो हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा सुख-शांति से जीवन व्यतीत करे। इसके लिए वह चाहता है कि उसका बेटा शादी के बाद एक आदर्श जीवन साथी पाए। एक सुंदर और सुशील बहू, जो घर के माहौल को और भी खुशनुमा बना दें। लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जो ससुर और बहू के रिश्ते को तार तार कर दिया है। यहां पिता ने अपने ही होने वाली बहु से शादी कर ली। जब इस खबर की जानकारी बेटे को लगी तो वो नाराज हो गया और उसने सांसरिक जीवन का त्याग करते हुए संन्यास का रास्ता चुन लिया और वह साधु बन गया।
Father married his would Bahu मिली जानकारी के अनुसार, मामला नासिक का है। दरअसल, यहां एक युवक का रिश्ता तय हो चुका था। दोनों के घरों पर शादी की तैयारियां जोरो चल रही थी। इसी बीच युवक के पिता और उसकी होने वाली बहू के प्यार हो गया और फिर दोनों ने शादी कर ली। जब इसकी जानकारी बेटे को लगी तो युवक सदमे में आ गया और सन्यासी बनने का फैसला लिया। बाप ने दूसरी लड़की की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन लड़के ने साफ कर दिया कि अब वह शादी करेगा ही नहीं।
इतना ही नहीं, उसके कुछ रिश्तेदारों ने सलाह दी कि वह अब अपने पिता से अलग रहे और दूसरी लड़की से शादी कर ले लेकिन लड़का तैयार नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि लड़के ने घर परिवार छोड़कर अब सड़क पर ही रहना शुरू कर दिया है।
Nashik Viral News: बेटे की होने वाली पत्नी पर आया…
5 seconds agoखबर महाराष्ट्र अदालत प्रतिमा मूर्तिकार
16 hours ago