मुंबई, दो नवंबर (भाषा) सब्यसाची मुखर्जी, जेजे वलाया और गौरव गुप्ता सहित भारत के कई प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा जोनस और सुष्मिता सेन जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी मशहूर डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर में से एक बल का शुक्रवार को 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
भारत के सबसे प्रभावशाली डिजाइनर में से एक सब्यसाची ने बल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा, ‘रोहित बल की आत्मा को शांति मिले। सब्यसाची में हम सभी आपको बहुत प्यार करते थे और आपकी प्रशंसा करते थे।’
डिजाइनर जेजे वलाया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘अलविदा मेरे दोस्त…।’
डिजाइनर राहुल मिश्रा और बिभु मोहपात्रा ने बल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक गुरु और महान हस्ती बताया तथा कहा कि उनका ‘‘जादू हमेशा जिंदा रहेगा।’’
मिश्रा ने कहा, ‘एक बेहतरीन गुरु और एक खूबसूरत इंसान। बहुत जल्दी चले गए।’
मनोरंजन जगत की जानी-मानी हस्ती सुष्मिता सेन ने बल के लिए एक मार्मिक श्रद्धांजलि साझा की। उन्होंने दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे एक साथ रनवे पर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘कितना अजेय और कितना अग्रणी!! उनकी आत्मा को शांति मिले।’
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बहुत कम उम्र में चले गए। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उन्होंने अपने घर पर दिवाली उत्सव के लिए बल द्वारा डिजाइन किया गया परिधान पहना था।
उन्होंने कहा कि उन्होंने बल का हालिया शो देखा और उन्हें आश्चर्य हुआ कि वह कितने शानदार कलाकार, शिल्पकार और महान फैशन डिजाइनर हैं।
अनिल कपूर ने कहा,’उन्होंने (बल) नायक के एक गाने के लिए शानदार परिधान तैयार की और भारतीय फैशन में हमेशा बेजोड़ रचनात्मकता लाई। उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘मेरे प्यारे भाई रैटी, मैं हैरान हूं कि तुम हमें इतनी जल्दी छोड़कर चले गए। यह उन सभी के लिए बहुत दुखद है, मुझे पता है कि तुम जीवन से बहुत प्यार करते थे, अभी तुम्हारी सबसे बड़ी चिंता तुम्हारे प्यारे बेटे और कोमल होंगे। मैं हमेशा उनके साथ रहूंगा, मेरे दोस्त।’
करीना कपूर खान ने डिजाइनर के पुराने दिनों की तस्वीर साझा कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर रोहित बल को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, ‘इस नुकसान से बहुत दुखी हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’
फैशन डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के अध्यक्ष सुनील सेठी ने शुक्रवार शाम को बल के निधन की पुष्टि की।
भाषा
योगेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बीड में सरपंच की हत्या का मामला : फडणवीस ने…
2 hours agoभारत में 2024 में रहा संगीत कंसर्ट का जलवा
5 hours agoसलमान खान ने ‘सिकंदर’ का टीजर जारी किया
6 hours ago