नागपुर, एक फरवरी (भाषा) दिग्गज कृषि कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के प्रावधानों की सराहना की।
वसंतराव नाइक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उत्पादकता बढ़ाने और मिशन मोड में दलहन और तिलहन को बढ़ावा देने के लिए कपास मिशन की शुरूआत से कृषि क्षेत्र को काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की भी प्रशंसा की जिसका लक्ष्य कम पैदावार वाले 100 जिलों को दायरे में लाना है।
तिवारी ने कहा, “दलहनों में आत्मनिर्भरता के लिए छह वर्षीय कार्यक्रम, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान दिया गया है, तथा सब्जी व फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए व्यापक कार्यक्रम बहुत अच्छे कदम हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का निर्णय ऋण चक्र को बहाल करेगा।”
उन्होंने कहा कि कराधान, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और विनियामक सुधार जैसे छह क्षेत्रों में सुधार सराहनीय हैं।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)