मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) famous actor arjun bijlani corona positive अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 39 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस सूचना को साझा करते हुए कहा कि फिलहाल उनमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं।
famous actor arjun bijlani corona positive बिजलानी ने पोस्ट में कहा कि वह अपने कमरे में पृथक हो गए हैं और अपना अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, “ अपनी प्राथर्नाओं में याद रखें। कृपया बहुत सतर्क रहें और मास्क लगाएं।” पिछले साल बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी और बेटा अयान कोविड से संक्रमित हो गए थे। बाद में दोनों ही संक्रमण से उबर गए।
खबर महाराष्ट्र अदालत प्रतिमा मूर्तिकार
2 hours agoधनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की
5 hours ago