निष्पक्ष सुनवाई के बाद परिवार अदालत के फैसले को स्वीकार कर लेता: अक्षय शिंदे के पिता |

निष्पक्ष सुनवाई के बाद परिवार अदालत के फैसले को स्वीकार कर लेता: अक्षय शिंदे के पिता

निष्पक्ष सुनवाई के बाद परिवार अदालत के फैसले को स्वीकार कर लेता: अक्षय शिंदे के पिता

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 10:29 PM IST, Published Date : September 24, 2024/10:29 pm IST

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता अन्ना शिंदे ने मंगलवार को कहा कि परिवार निष्पक्ष सुनवाई के बाद अदालत के फैसले को स्वीकार कर लेता। अक्षय शिंदे की पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मौत हो गई थी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में पुलिस के इस दावे पर सवाल उठाया कि अक्षय ने सोमवार शाम को एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीन ली और गोली चला दी, जिसके कारण जवाबी गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।

अन्ना शिंदे ने कहा, ‘‘हमें न्याय चाहिए। मेरा बेटा पटाखे फोड़ने से डरता था, वह पुलिस अधिकारी से कैसे पिस्तौल छीन सकता है और गोली चला सकता है।’’

अन्ना शिंदे ने कहा कि पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है और उस पर मुकदमा चलाया जा सकता था।

उन्होंने कहा, ‘‘परिवार ने सुनवाई के बाद अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले को स्वीकार कर लिया होता, लेकिन हम गरीब लोग हैं, हमारी कोई सुनवाई नहीं है।’’ उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने अज्ञात कारणों से उनके बेटे की हत्या कर दी।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)