नागपुर, एक नवंबर (भाषा) देशभर के हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशन पर बम होने की एक के बाद एक कई झूठी धमकियां देने के पीछे कथित तौर पर शामिल 35 वर्षीय एक व्यक्ति को नागपुर पुलिस के सामने पेश होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के अर्जुनी मोरगांव के निवासी जगदीश श्रीयम उइके को शहर पुलिस द्वारा जांच के लिए उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया था। इसके बाद वह विमान से नागपुर पहुंचा और बृहस्पतिवार शाम को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों में 26 अक्टूबर तक 13 दिनों के दौरान बम होने की झूठी धमकियां दी गईं। ज्यादातर धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं। अकेले 22 अक्टूबर को इंडिगो और एयर इंडिया की 13-13 उड़ानों सहित लगभग 50 उड़ानों में बम होने की धमकियां दी गईं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उइके ने दिल्ली में रहकर इस कथित अपराध को अंजाम दिया। उसके द्वारा कथित तौर पर 21 अक्टूबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे पुलिस अधिकारियों को भेजे गए एक ईमेल के कारण कई रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी।
वर्ष 2021 में उसने कथित तौर पर फोन कॉल करके एक बम होने की झूठी धमकी दी थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारी ने कहा कि रिहा होने के बाद वह अर्जुनी मोरगांव से बाहर चला गया। उसके करीबी दोस्तों ने बताया कि वह दिल्ली चला गया था।
भाषा संतोष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)