मुंबई, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीड थाने में अतिरिक्त चारपाई मंगाने के उद्देश्य पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष की बृहस्पतिवार को आलोचना की।
बीड थाने में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में आरोपी वाल्मिक कराड बंद है।
फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा, “चारपाई वहां तैनात अतिरिक्त पुलिसकर्मियों के लिए थीं।”
जब उनसे विपक्ष के एक नेता के इस दावे के बारे में पूछा गया कि चारपाई राज्य सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी कराड के लिए लाई गई थीं, तो उन्होंने कहा, ‘‘क्या वे (पुलिसकर्मी) फर्श पर सोएंगे।’’
पुणे में मंगलवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) मुख्यालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने के बाद कराड को बीड जिले की केज अदालत में लाया गया था।
अदालत ने पिछले वर्ष नौ दिसंबर को देशमुख की हत्या से जुड़े दो करोड़ रुपये की कथित जबरन वसूली के मामले में कराड को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये चारपाई ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए थीं।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के विधायक रोहित पवार ने कहा, “अचानक चारपाई क्यों मंगवाई गईं? अगर पुलिस कर्मियों के लिए नई चारपाई मंगवाई गई हैं तो राज्यभर के सभी थानों में कर्मियों के लिए भी इसी तरह की तत्परता दिखाई जानी चाहिए। इस बात पर विचार किया जाना चाहिए कि क्या गद्दे, तकिए, पंखे और एसी भी लगाए जा सकते हैं।”
कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने आश्चर्य जताया कि क्या बीड थाने में ‘लाडली आरोपी योजना’ के तहत चारपाई मंगवाई गई थीं।
भाषा जितेंद्र देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डॉ. आंबेडकर 1940 में आरएसएस की शाखा में आए थे:…
23 mins agoमुझे संदेह है कि मोदी सरकार दो साल भी चल…
51 mins ago