पुणे, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के इन आरोपों को शनिवार को खारिज कर दिया कि विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को पैसे पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
फडणवीस 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले, पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पुणे में हैं। इससे पहले दिन में, पवार ने दावा किया था कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवारों को पैसे पहुंचाने के लिए पुलिस वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बारामती में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से और अधिक बोलना चाहते हैं लेकिन ऐसा करने से बच रहे हैं क्योंकि इससे वे अधिकारी आहत होंगे, जिन्होंने उनके साथ जानकारी साझा की है।
फडणवीस ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राकांपा (एसपी) प्रमुख को भ्रम हो रहा है क्योंकि ऐसी चीजें तब हुआ करती थीं, जब विपक्षी दल सत्ता में थे। फडणवीस ने विश्वास जताया कि दौंड और पुरंदर सीट पर राकांपा के बागी उम्मीदवार अपना नाम वापस ले लेंगे।
भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ नेता गोपाल शेट्टी से पार्टी के बारे में सोचने का आग्रह किया है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, मुंबई उत्तर से दो बार लोकसभा सदस्य रहे शेट्टी ने कहा था कि वह बोरीवली से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे क्योंकि उनका नाम भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की चौथी सूची में नहीं है।
बोरीवली सीट से टिकट नहीं मिलने पर शेट्टी ने फडणवीस से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बारे में बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं और मैंने उनसे पार्टी के बारे में सोचने का आग्रह किया है। उन्होंने पार्टी के अनुशासन का पालन किया है। मुझे यकीन है कि वह अब भी ऐसा ही करेंगे। उनका गुस्सा समझ में आता है।’’
वर्ष 2014 और 2019 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चार लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने वाले शेट्टी को 2024 के आम चुनाव में टिकट नहीं दिया गया।
इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीत दर्ज की।
भाजपा ने संजय उपाध्याय को बोरीवली से अपना उम्मीदवार बनाया है। शेट्टी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
भाषा सुभाष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
6 hours ago