कांग्रेस को संसद का समय खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए : फडणवीस |

कांग्रेस को संसद का समय खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए : फडणवीस

कांग्रेस को संसद का समय खराब करने के लिए माफी मांगनी चाहिए : फडणवीस

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:27 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:27 pm IST

नागपुर, 24 दिसंबर (भाषा)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को ‘नाटक’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी पार्टी को संसद का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि गांधी परिवार ने हमेशा आंबेडकर का विरोध किया है।

संवाददाताओं द्वारा शाह के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा, ‘‘ यह महज नाटक है’’।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस को अमित शाह का अधूरा वीडियो (जिसमें उन्होंने आंबेडकर का जिक्र किया था) सोशल मीडिया पर साझा करने और संसद का समय बर्बाद करने तथा अब लोगों का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।’’

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कभी आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया लेकिन अब वह राजनीति के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना चाहती है।

भाषा धीरज माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers