नासिक, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह मतदान शुरू होते ही एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी आ गई जिससे कुछ मतदाताओं को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, घटना उत्तर महाराष्ट्र जिले के नांदगांव विधानसभा क्षेत्र में ‘न्यू इंग्लिश स्कूल’ में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या-164 की है।
उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, केंद्र पर एक ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण कई ऐसे मतदाताओं को केंद्र के बाहर कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा जिनकी उंगलियों पर स्याही का निशान लगाया जा चुका था।
हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुछ ही समय बाद समस्या को दूर कर दिया गया।
जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी जलज शर्मा ने बताया, ‘‘ईवीएम में खराबी ज्यादा समय तक नहीं रही। इसके कनेक्शन में कुछ समस्या थी। एक तकनीशियन ने समस्या को दूर कर दिया जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।’’
भाषा खारी नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर चुनाव महाराष्ट्र मतदान अपराह्न तीन बजे
2 hours ago