मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 22,22,704 की आयु 18-19 वर्ष है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने अद्यतन मतदाता सूची का हवाला देते हुए मंगलवार को यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम ने कहा कि 30 अक्टूबर को अद्यतन की गई मतदाता सूची के अनुसार, राज्य में 9,70,25,119 मतदाता हैं, जिनमें 5,00,22,739 पुरुष और 4,49,96,279 महिलाएं हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में 6,101 ‘ट्रांसजेंडर’, 6.41 लाख दिव्यांग और 1.16 लाख सेवा मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22,22,704 मतदाता हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़े के अनुसार, कुल 288 विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं।
भाषा जोहेब अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
11 hours agoनागपुर के फिल्म निर्माता से ऋण का वादा कर 30…
11 hours agoशरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
11 hours agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
11 hours ago