मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें राज्य विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के नामों वाले राजपत्र की प्रतियां भेंट कीं।
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें राजपत्र और आयोग की अधिसूचना की प्रतियां सौंपी।
राज्य चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए और निर्वाचित विधानसभा सदस्यों के नाम भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के तहत महाराष्ट्र सरकार के राज्य राजपत्र में प्रकाशित किए गए।
यह कार्य जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के प्रावधानों के अनुसार किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण कुलकर्णी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोहर पार्कर, निर्वाचन आयोग के सचिव सुमन कुमार दास और निर्वाचन आयोग के अनुभाग अधिकारी निरंजन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
महायुति ने महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सत्ता बरकरार रखी।
भाषा प्रशांत धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र चुनाव पवार पांच
2 hours agoखबर महाराष्ट्र चुनाव पवार चार
2 hours agoखबर महाराष्ट्र चुनाव पवार तीन
2 hours agoखबर महाराष्ट्र चुनाव पवार दो
2 hours ago