निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में अनियमितताओं की जांच करनी चाहिए: गडकरी |

निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में अनियमितताओं की जांच करनी चाहिए: गडकरी

निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में अनियमितताओं की जांच करनी चाहिए: गडकरी

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 01:47 PM IST, Published Date : November 20, 2024/1:47 pm IST

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) मतदाता सूची में नाम जोड़ने में अनियमितताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से जारी है।

गडकरी ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित नागपुर शहर में मतदान किया।

नागपुर में गडकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, ऐसे कुछ लोगों के नाम अभी भी मतदाता सूची में हैं, जबकि जिन लोगों ने नामांकन के लिए फॉर्म भरा है, उनके नाम नहीं हैं। निर्वाचन आयोग को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए और मतदाता सूची में नाम शामिल करने के अपने तरीकों की समीक्षा करनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रणाली कई लोगों को निराश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रणाली उचित नहीं है और कई लोगों ने मुझसे अपनी निराशा व्यक्त की है। आयोग को इस प्रक्रिया को पुख्ता बनाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उचित अवसर मिले।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)