निर्वाचन आयोग चुनाव चिह्न पर निर्णय लेने वाला अंतिम प्राधिकार है: शरद पवार |

निर्वाचन आयोग चुनाव चिह्न पर निर्णय लेने वाला अंतिम प्राधिकार है: शरद पवार

निर्वाचन आयोग चुनाव चिह्न पर निर्णय लेने वाला अंतिम प्राधिकार है: शरद पवार

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 09:17 PM IST, Published Date : October 15, 2024/9:17 pm IST

पुणे, 15 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव चिह्न और उनके आवंटन पर निर्णय लेने वाला अंतिम प्राधिकार है।

वह मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) द्वारा आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव चिह्नों की मुक्त सूची में उपलब्ध चुनाव चिह्न ‘तुरही’ को फ्रीज करने के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अनुरोध को स्वीकार नहीं करने से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

पवार ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग अंतिम प्राधिकार है। अब कुछ नहीं किया जा सकता।’’

शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ने निर्वाचन आयोग से उपलब्ध चुनाव चिह्नों की सूची से ‘तुरही’ को हटाने का अनुरोध किया था क्योंकि यह राकांपा (शरदचंद्र पवार) को औपचारिक रूप से आवंटित चुनाव चिह्न ‘तुरही बजाता आदमी’ के समान है।

लोकसभा चुनाव के दौरान, कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग द्वारा तुरही चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था।

भाषा संतोष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)