नाबालिग घरेलू सहायिका को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोप में बुजुर्ग दंपति के खिलाफ मामला दर्ज |

नाबालिग घरेलू सहायिका को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोप में बुजुर्ग दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग घरेलू सहायिका को बंधक बना प्रताड़ित करने के आरोप में बुजुर्ग दंपति के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2024 / 11:28 PM IST
,
Published Date: December 1, 2024 11:28 pm IST

नागपुर, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 15 वर्षीय घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता झारखंड की रहने वाली है।

कोराडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दंपति की पहचान नौसेना से सेवानिवृत्त उमेश कुमार शाहू (68) और उनकी पत्नी मंजू शाहू (60) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘बोकारा स्थित द‍ंपति के घर से पीड़िता को बचाया गया। छोटी-छोटी गलतियों पर उसे पीटा जाता था, दूसरों से बात करने से रोका जाता था और जब दंपति बाहर जाते थे तो उसे घर में बंद कर दिया जाता था। पड़ोसियों ने बाल अधिकार संरक्षण समिति को इसकी सूचना दी और उन्होंने नाबालिग को बचाया। इसके बाद समिति ने पुलिस को बुलाया।’’

उन्होंने बताया कि बाल अधिकार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और नाबालिग को आश्रय गृह भेज दिया गया है।

भाषा प्रीति प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers