Eknath Shinde elected leader of Shiv Sena (Shinde faction)

Maharashtra Politics Update : महराष्ट्र में सीएम फेस की चर्चा के बीच एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता, सर्वसम्मति से लिया गया फैसला

Maharashtra Politics Update : शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक में सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।

Edited By :   Modified Date:  November 24, 2024 / 11:52 PM IST, Published Date : November 24, 2024/11:52 pm IST

मुंबई : Maharashtra Politics Update : महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। महायुति गठबंधन ने इस चुनाव में एकतरफा जीत हासिल की है। वहीं चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बानी हुई है। प्रदेश के अगले सीएम की चर्चा के बीच शिवसेना (शिंदे गुट) की बैठक में सभी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना है।

यह भी पढ़ें : Man Heart Attack On Liquor Shop: शराब की दुकान पर युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत, घटना का लाइव वीडियो आया सामने 

बैठक में लिया गया निर्णय

Maharashtra Politics Update : बैठक में शिवसेना नेता उदय सामंत ने एकनाथ शिंदे को पार्टी का समूह नेता बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी ने समर्थन दिया। यह फैसला शिवसेना के विधायकों और नेताओं की एकजुटता को दिखाता है। बैठक में पार्टी के आगे के कदम और महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना की भूमिका पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान पार्टी के भविष्य की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया। विधायकों ने शिंदे के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनका नेतृत्व पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp