बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकराने से आठ लोग घायल |

बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकराने से आठ लोग घायल

बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकराने से आठ लोग घायल

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 05:43 PM IST, Published Date : September 10, 2024/5:43 pm IST

ठाणे, 10 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार तड़के राज्य परिवहन निगम के एक बस के मेट्रो ट्रेन निर्माण स्थल पर खंभे से टकरा जाने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमएसआरटीसी के ठाणे संभागीय नियंत्रक सागर पलसुले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे घोड़बंदर रोड पर ओवला गांव के पास हुई।

उन्होंने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रक, बस से टकराने ही वाला था और टक्कर से बचने के लिए चालक ने बस को दूसरी ओर मोड़ दिया, जिससे बस मेट्रो रेल निर्माण स्थल पर एक खंभे से टकरा गई।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक और परिचालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और यातायात तथा स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

भाषा

यासिर अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)