छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी के आरोप में शैक्षणिक संस्थान, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी के आरोप में शैक्षणिक संस्थान, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी के आरोप में शैक्षणिक संस्थान, सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

:   Modified Date:  October 31, 2024 / 05:28 PM IST, Published Date : October 31, 2024/5:28 pm IST

ठाणे(महाराष्ट्र), 31 अक्टूबर (भाषा) ठाणे में 19 वर्षीय एक छात्रा से 88 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों, एक शैक्षणिक संस्थान और एक वित्त कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने इस वर्ष मई से अक्टूबर माह के बीच यह राशि गंवाई।

छात्रा की शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने एक संस्थान में फिजियोथेरेपी के पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। हालांकि, संस्थान ने छात्रा की जानकारी के बिना ही एक वित्त कंपनी से उसके नाम पर चार लाख रुपए का ऋण ले लिया।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि बाद में इस संस्थान ने सिक्किम के एक अन्य संस्थान के माध्यम से उसकी पढ़ाई की व्यवस्था की और शुल्क के तौर पर उससे 88 हजार रुपये वसूल किए।

अधिकारी ने बताया कि छात्रा को जब अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है तो उसने बुधवार को नौपाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दी और इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)