अर्थशास्त्री अजीत रानाडे को जीआईपीई के कुलपति पद से हटाया गया |

अर्थशास्त्री अजीत रानाडे को जीआईपीई के कुलपति पद से हटाया गया

अर्थशास्त्री अजीत रानाडे को जीआईपीई के कुलपति पद से हटाया गया

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 10:44 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 10:44 pm IST

पुणे, 14 सितंबर (भाषा) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. अजीत रानाडे को शनिवार को पुणे के ‘गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिक्स एंड इकोनॉमिक्स’ (जीआईपीई) के कुलपति पद से हटा दिया गया।

संस्थान के अनुसार रानाडे की नियुक्ति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानदंडों का उल्लंघन करती है।

प्रतिष्ठित संस्थान ने रानाडे की नियुक्ति पर सवाल उठने के बाद इस मुद्दे की जांच के लिए एक समिति गठित की थी।

संस्थान द्वारा रानाडे को लिखे गए पत्र में कहा गया कि समिति की राय है कि उनकी उम्मीदवारी यूजीसी के दिशानिर्देशों द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप नहीं है, इसलिए उन्हें पद से हटाया जा रहा है।

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रानाडे ने एक बयान में कहा कि यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला निर्णय है।

उन्होंने कहा, ‘पिछले ढाई वर्षों से मैं पूरी लगन और अपनी क्षमता के अनुसार काम कर रहा हूं तथा संस्थान में सकारात्मक विकास में योगदान दे रहा हूं। ऐसा लगता है कि इन कार्यों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।’

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)