आर्थिक अपराध शाखा ने टॉरेस निवेश घोटाले की जांच अपने हाथ में ली |

आर्थिक अपराध शाखा ने टॉरेस निवेश घोटाले की जांच अपने हाथ में ली

आर्थिक अपराध शाखा ने टॉरेस निवेश घोटाले की जांच अपने हाथ में ली

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 10:29 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 10:29 pm IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को टॉरेस ज्वेलरी फर्म के करोड़ों रुपये के निवेश घोटाले की जांच अपने हाथ में ले ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ‘टॉरेस’ आभूषण ब्रांड चलाने वाली ‘प्लेटिनम हर्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’ और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन निदेशकों पर मध्य मुंबई के दादर स्थित कंपनी में निवेश पर आकर्षक रिटर्न का वादा करके निवेशकों से 13.48 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का आरोप है।

निजी आभूषण कंपनी के तीन शीर्ष पदाधिकारियों (जिनमें से दो विदेशी नागरिक हैं) को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया और 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘जांच के दायरे को देखते हुए मामला बुधवार को ईओडब्ल्यू को स्थानांतरित कर दिया गया।’

उन्होंने कहा कि ईओडब्ल्यू अधिकारियों की एक टीम ने शिवाजी पार्क पुलिस थाने का दौरा किया और जांच के लिए संबंधित दस्तावेज एकत्र किए।

भाषा

शुभम सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers