पुणे, नौ अगस्त (भाषा) पिंपरी चिंचवाड़ कस्बे में नशे में धुत एक व्यक्ति ने एसयूवी से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना के एक दिन बाद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार को पिंपल गुरव इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि घायल हुए लोगों में से एक की हालत गंभीर है।
नशे में गाड़ी चलाने वाले दत्तू लोखंडे (39) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सामने आए एक वीडियो में दिखायी दे रहा है कि दुर्घटना के बाद भी वह गाड़ी चलाता रहा, जबकि मोटरसाइकिल एसयूवी के नीचे फंसी हुई थी।
अधिकारी से जब पूछा गया कि दुर्घटना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचने के बावजूद तुरंत मामला क्यों नहीं दर्ज किया तो उन्होंने कहा कि शुरुआत में पीछे बैठे व्यक्ति (जिसे मामूली चोटें आई थीं) ने शिकायत दर्ज नहीं कराने का फैसला किया था, क्योंकि आरोपी का परिवार इलाज का खर्च उठाने के लिए तैयार था, लेकिन बाद में उसने अपना मन बदल लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे मनकेश चिंगनूर गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र मोदी महायुति
57 mins agoखबर रक्षा नौसेना मोदी नौ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी आठ
2 hours agoखबर रक्षा नौसेना मोदी सात
2 hours ago