Drugs party case in cruise ship: The organizers and the ship's officials can also be blamed, can summon NCB for questioning

क्रूज जहाज में ड्रग्स पार्टी मामलाः आयोजकों और जहाज के अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज, पूछताछ के लिए एनसीबी कर सकती है तलब

Drugs party case in cruise ship: The organizers and the ship's officials can also be blamed, can summon NCB for questioning

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 9:51 pm IST

मुंबईः स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई तट के पास एक जहाज पर नशीली दवाओं की जब्ती के संबंध में क्रूज कंपनी और इवेंट मैनेजमेंट फर्म के अधिकारियों को तलब कर सकता है। एनसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जहाज पर मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि एनसीबी केनप्लस ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के रूप में पंजीकृत दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नमस्कारे के अधिकारियों और जहाज का संचालन करने वाली कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज के अधिकारियों से पूछताछ कर सकता है।

read more :  कैंसर पीड़ित मां के इलाज के नाम पर 40000 रुपए में किया 12 साल की बच्ची की वर्जिनिटी का सौदा, देह व्यापार में धकेलने की थी तैयारी

 

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। उन्होंने बताया, ‘‘छापेमारी के दौरान मुंबई एनसीबी के 20 से अधिक अधिकारी ग्राहक बनकर जहाज पर सवार हुए। जहाज पर 1,800 लोग थे, लेकिन जांच के बाद आर्यन खान समेत आठ को छोड़कर सभी को जाने के लिए कहा गया।’’

READ MORE : लव लाइफ में बेहद केयरिंग और बेस्ट होते हैं इन 5 राशियों के लोग, चेक करें अपने पार्टनर की ​राशि

आठ लोगों में से, एजेंसी ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया और रविवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें चार अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि नशीले पदार्थों की पार्टी के आयोजन से जुड़ी सूचना मिलने के बाद एजेंसी 15-20 दिनों से क्रूज जहाज के इस आयोजन पर नजर रखे हुए थी। पुष्टि होने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की।

READ MORE : छत्तीसगढ़: इस शहर में धारा 144 लागू, दो पक्षों में विवाद के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

उन्होंने कहा कि (दिल्ली की) कंपनी को कॉर्डेलिया क्रूज के एम्प्रेस जहाज पर कार्यक्रम के प्रबंधन का काम सौंपा गया था, जो दो अक्टूबर से चार अक्टूबर तक होने वाला था। कार्यक्रम के सभी ज्ञात आयोजक अब एनसीबी की जांच के दायरे में हैं। अधिकारी ने कहा कि एनसीबी अब यह पता लगाएगा कि क्या किसी आयोजक को अरब सागर में तीन दिनों के सफर के दौरान जहाज पर ड्रग्स लाए जाने और उसका उपभोग किए जाने के बारे में कोई जानकारी थी। अधिकारी ने कहा कि इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तीन अतिरिक्त निदेशक अब एजेंसी की जांच के घेरे में हैं।

 
Flowers