ठाणे में एक सप्ताह बाद सुरक्षित बचाया गया कुत्ता, प्लास्टिक के जार में फंस गया था सिर |

ठाणे में एक सप्ताह बाद सुरक्षित बचाया गया कुत्ता, प्लास्टिक के जार में फंस गया था सिर

ठाणे में एक सप्ताह बाद सुरक्षित बचाया गया कुत्ता, प्लास्टिक के जार में फंस गया था सिर

:   Modified Date:  November 17, 2024 / 02:50 PM IST, Published Date : November 17, 2024/2:50 pm IST

ठाणे, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवारा कुत्ते को एक सप्ताह बाद सुरक्षित बचाया गया, जिसका प्लास्टिक के जार में सिर फंस गया था। एक पशु कल्याण संस्था के प्रतिनिधि ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रतिनिधि ने बताया कि डोंबिवली शहर के पास एक आवासीय सोसायटी में पानी की तलाश करते समय कुत्ते का सिर जार में फंस गया था।

स्थानीय निवासी काइद कछवाला ने इस हालत में कुत्ते को देखकर सोशल मीडिया के जरिए ‘प्लांट एंड एनिमल्स वेलफेयर सोसाइटी’ (पीएडब्ल्यूएस) को इसकी सूचना दी। इसके बाद पीएडब्ल्यूएस के संस्थापक डॉ. नीलेश ने नगर निगम अधिकारियों की कुत्तों को पकड़ने वाली टीम के साथ समन्वय किया।

नीलेश ने बताया कि पांच बचावकर्मियों की एक टीम शनिवार को मौके पर पहुंची और ‘आदिशी’ नामक कुत्ते के सिर को सावधानीपूर्वक जार से निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए नागरिक पशु चिकित्सा केंद्र ले जाया गया।

नीलेश ने बताया कि कुत्ते की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है। जब उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक हो जाएगा तो उसे रेबीज का टीका लगाया जाएगा और छोड़ दिया जाएगा।

भाषा प्रीति शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)