पालघर, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर में एक मरीज की मौत हो जाने के बाद कथित लापरवाही को लेकर एक डॉक्टर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय रूपेश लालमन गुप्ता नामक एक मरीज की वसई स्थित इस डॉक्टर के अस्पताल में 19 मार्च 2024 को लाये जाने के एक दिन बाद ही मृत्यु हो गयी थी।
गुप्ता के परिवार ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनका अस्पताल मरीज को ऑक्सीजन संबंधी सहायता देने में नाकाम रहा जिसके फलस्वरूप उसकी मौत हो गयी।
पहले तो पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया लेकिन विभिन्न एजेंसियों की रिपोर्ट में डॉक्टर पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगा ।
अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर ने जो इलाज किया, उसके समर्थन में वह दस्तावेज भी नहीं दिखा सका।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर पर भादंसं की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ पर हमले के पीछे किसी गिरोह का हाथ नहीं,…
33 mins agoमुंबई: बेस्ट की बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
49 mins agoसैफ पर हमले के पीछे चोरी ही एकमात्र मकसद :…
1 hour agoहम हर समय सैफ के लिए प्रार्थना कर रहे हैं…
1 hour ago