वास्तविक व कूट नामों को शामिल करने के लिए डिस्केलमर’ में बदलाव किया : आईसी-814 सीरीज पर नेटफ्लिक्स |

वास्तविक व कूट नामों को शामिल करने के लिए डिस्केलमर’ में बदलाव किया : आईसी-814 सीरीज पर नेटफ्लिक्स

वास्तविक व कूट नामों को शामिल करने के लिए डिस्केलमर’ में बदलाव किया : आईसी-814 सीरीज पर नेटफ्लिक्स

:   Modified Date:  September 3, 2024 / 05:21 PM IST, Published Date : September 3, 2024/5:21 pm IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपनी नवीनतम वेबसीरीज ‘‘आईसी-814: द कंधार हाईजैक’’ के शुरुआती ‘डिस्कलेमर’ में बदलाव किया है।

वेबसीरीज ‘‘आईसी-814: द कंधार हाईजैक’’ अपहरणकर्ताओं के (कूट) कोड नामों के चित्रण को लेकर विवादों में है।

‘कंटेन्ट एट नेटफ्लिक्स इंडिया’ की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘1999 में इंडियन एयरलाइंस की उड़ान 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के लिए, शुरुआती डिस्कलेमर को अपडेट किया गया है ताकि अपहरणकर्ताओं के वास्तविक और कोड नाम शामिल किए जा सकें।’’

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘सीरीज़ में कूट नाम वास्तविक घटना के दौरान इस्तेमाल किए गए कूट नामों को दर्शाते हैं। भारत में कहानी कहने की समृद्ध संस्कृति है – और हम इन कहानियों को दिखाने और उनके प्रामाणिक चित्रण के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

इससे पहले, मोनिका शेरगिल ने सूचना एवं प्रसारण सचिव संजय जाजू से नयी दिल्ली में मुलाकात की।

अपहरणकर्ताओं द्वारा इस्तेमाल किए गए हिंदू कूट नामों सहित विभिन्न मुद्दों पर कुछ तबकों में चिंता जताए जाने के बाद मंत्रालय ने उन्हें तलब किया था।

काठमांडू से दिल्ली की उड़ान भरने वाले इंडियन एयरलाइन्स के विमान के अपहरणकर्ताओं के चित्रण से विवाद खड़ा हो गया है और कई दर्शकों ने इस पर आपत्ति जताई है।

अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस वेबसीरिज में विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने काम किया है।

यह वेबसीरिज कैप्टन देवी शरण और श्रीनजय चौधरी द्वारा लिखित किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर’ और वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

भाषा अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)