'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी : काजोल |

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी : काजोल

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी : काजोल

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 03:53 PM IST, Published Date : October 24, 2024/3:53 pm IST

मुंबई, 24 अक्टूबर (भाषा) ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की प्रमुख अभिनेत्री काजोल का कहना है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की एक अद्भुत फिल्म है और इसकी सफलता का श्रेय अपने प्यार से इसे दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म बनाने वाले प्रशंसकों को जाता है।

वर्ष 1995 की यह रोमांटिक फिल्म इतने सालों बाद भी मुंबई के मराठा मंदिर थिएटर में दिखाई जा रही है। सिमरन की भूमिका में काजोल और राज की भूमिका में शाहरुख खान के अभिनय से सजी यह फिल्म 20 अक्टूबर को 29 साल पूरे कर लेगी।

काजोल ने कहा कि यह फिल्म आज भी वास्तविक और प्रासंगिक लगती है।

काजोल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘यह इस समय दुनिया की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है। और यह हर साल अपना रिकॉर्ड तोड़ती रहेगी। लेकिन मुझे लगता है कि डीडीएलजे और ‘कुछ कुछ होता है’ और इन सभी फिल्मों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब भी आप इन्हें देखते हैं तो ये आज भी वास्तविक लगती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘आप इन किरदारों को पसंद करते हैं और उनसे प्यार करते हैं। मुझे यह कहानी वाकई पसंद आई। मैं इस फिल्म में पूरी तरह डूबी हुई थी। मैंने फिल्म का आनंद लिया। मुझे इसका संगीत और इसकी हर चीज पसंद आई। यह एक अनुभव है। डीडीएलजे एक अद्भुत घटना है और मुझे लगता है कि हमने फिल्म जरूर बनाई थी, लेकिन हमें नहीं पता था कि फिल्म के साथ ऐसा होने वाला है। और हमने इसे इस उद्देश्य से नहीं बनाया था।’

काजोल ने कहा कि प्रशंसकों ने फिल्म को प्रासंगिक बनाए रखा है।

भाषा

शुभम वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)