भाजपा के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहते थे, इसलिए दूसरे राज्यों में प्रसार नहीं किया: आदित्य ठाकरे |

भाजपा के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहते थे, इसलिए दूसरे राज्यों में प्रसार नहीं किया: आदित्य ठाकरे

भाजपा के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहते थे, इसलिए दूसरे राज्यों में प्रसार नहीं किया: आदित्य ठाकरे

:   Modified Date:  September 28, 2024 / 12:53 AM IST, Published Date : September 28, 2024/12:53 am IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अन्य राज्यों तक अपना प्रसार नहीं किया क्योंकि वह अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहती थी।

ठाकरे ने सीएनएन न्यूज18 के ‘टाउनहॉल’ कार्यक्रम में कहा, ‘‘भाजपा की वजह से हम दूसरे राज्यों में नहीं फैले। हमने खुद को पीछे ही रखा। हम इसलिए नहीं गए क्योंकि अपने सहयोगी दल के वोटों में सेंध नहीं लगाना चाहते थे।’’

अतीत में अविभाजित शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद गोवा जैसे पड़ोसी राज्यों में चुनाव लड़ा है।

कुछ महीने पहले हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा (एसपी) का प्रदर्शन उनकी पार्टी से बेहतर होने के बारे में पूछे जाने पर, ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर मेरे सहयोगी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो मुझे खुशी होगी। मेरे दादाजी इसी सिद्धांत का पालन करते थे, मेरे पिता ने भी इसका पालन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर महाराष्ट्र में राकांपा (एसपी) और कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो हमें खुशी होगी क्योंकि हम सहयोगी हैं।’’

भाषा वैभव शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers